Bihar Election Result 2020:Tejashwi Yadav के हारने में कांग्रेस की बड़ी भूमिका,70 में से 19 सीट जीते
जी हां अंत भला तो सब भला... नीतीश का ये बयान शायद बिहार चुनाव के परिणाम पर एकदम फिट बैठता है। लेकिन क्या ये बात महागठबंधन के लिए फिट बैठ रहा है, तो शायद जवाब होगा नहीं.. क्योंकि परिणाम में तो महागठबंधन के लिए अंत भला ही नहीं हुआ। अब सवाल उठता है कि आखिर कैसे महागठबंधन के लिए अंत भला नहीं हुआ? हार के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं, जिनमें से एक वजह कांग्रेस को बताया जा रहा है। चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन की सबसे कमज़ोर कड़ी साबित हुई है। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मान रहे हैं कि कांग्रेस के कारण ही महागठबंधन जीत के नज़दीक पहुंच कर भी पराजय का मुँह देखना पड़ा। #BiharElectionUpdate#BiharelectionResult#BiharElection2020
2020-11-12 11:09:46