Bihar Board 10th Result 2021: जानें कैसे बिहार बोर्ड ने CBSE, MP Board और UP Board को छोड़ा पीछे
By गुणातीत ओझा | Updated: April 6, 2021 21:02 IST2021-04-06T21:01:15+5:302021-04-06T21:02:26+5:30
BSEB 10th Result
कैसे सीबीएसई और एमपी बोर्ड से आगे निकला बिहार बोर्ड ?
Bihar Board 10th Result 2021: 12वी के बाद अब 10वीं का रिजल्ट समय से पहले देकर बिहार बोर्ड ने एक बार फिर रिकॉर्ड कायम किया है। CBSE, UP Board, MP Board और ICSE अभी तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी नहीं करा सके हैं। वहीं, बिहार बोर्ड ने परीक्षा कराकर रिजल्ट भी जारी कर दिया। बिहार बोर्ड के फरवरी में परीक्षा कराने फिर समय से मूल्यांकन करने का असर है कि पहले इंटर और अब मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया। अब छात्रों को आगे की पढ़ाई की तैयारी योजना बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जबकि सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों को रिजल्ट के लिए अगस्त तक इंतजार करना होगा। बिहार बोर्ड की मानें तो बेहतर मूल्यांकन, रिजल्ट प्रोसेसिंग में नए सॉफ्टवेयर के प्रयोग ने रिजल्ट को बदल डाला है। पिछले चार साल यानी 2018 से 2021 की बात करें तो तकनीक के प्रयोग से न सिर्फ रिजल्ट हर साल बेहतर हो रहा है। तकनीक के मामले में बिहार बोर्ड देश का सर्वेश्रेष्ठ बोर्ड बन चुका है।

















