Bihar Board 10th Toppersतीन ने किया टॉपटॉप 10 में इस बार 101 स्टूडेंटPuja Kumari Tops in Bseb 10th exam 2021 Toppers List: बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। कुल 78% छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय की पूजा कुमारी ने टॉप किया है। पूजा को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में टॉप-10 में कुल 101 छात्रों ने स्थान पाया है जिसमें सबसे से अधिक सिमुलतला विद्यालय के छात्र है। इस बार टॉप-10 में सिमुलतला से 13 छात्र शामिल हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।