Bihar Board 10th Result 2024: बिहार में 10वीं की परीक्षा 82.91 फीसदी छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी, 13 लाख 79 हजार 542 हुए पास

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2024 04:42 PM2024-03-31T16:42:30+5:302024-03-31T16:43:12+5:30

पूर्णिया के रहने वाले शिवांकर कुमार ने टॉप किया है। इन्होंने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 489 अंक हासिल किए हैं। उनके बाद सेकंड रैंक पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार हैं। इन्होंने 488 अंक हासिल किए है। वहीं जमुई के आदित्य कुमार को थर्ड रैंक है, इन्हें 486 अंक प्राप्त हुए हैं। 

Bihar Board 10th Result 2024: 82.91 percent students passed the 10th exam in Bihar, 13 lakh 79 thousand 542 passed | Bihar Board 10th Result 2024: बिहार में 10वीं की परीक्षा 82.91 फीसदी छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी, 13 लाख 79 हजार 542 हुए पास

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार में 10वीं की परीक्षा 82.91 फीसदी छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी, 13 लाख 79 हजार 542 हुए पास

Highlightsबिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) ने आज 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दियाइस बार 82.91 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी हैइस साल कुल 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दी थी

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) ने आज 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस बार 82.91 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इस साल कुल 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दी थी। इनमें से 13 लाख 79 हजार 542 पास हुए हैं। 4 लाख 52 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी फर्स्ट डिवीजन से सफल हुए हैं तो 3 लाख 29 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। बड़ी तादाद में छात्राएं भी सफल हुई हैं। 6 लाख लड़के पास हुए हैं और 699549 लड़कियां पास हुई हैं। 

पूर्णिया के रहने वाले शिवांकर कुमार ने टॉप किया है। इन्होंने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 489 अंक हासिल किए हैं। उनके बाद सेकंड रैंक पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार हैं। इन्होंने 488 अंक हासिल किए है। वहीं जमुई के आदित्य कुमार को थर्ड रैंक है, इन्हें 486 अंक प्राप्त हुए हैं। 

उसी तरह सुमन कुमार पूर्वे- मधुबनी- 486, पलक कुमारी- सारण- 486, साजिया परवीन- वैशाली- 486, अजीत कुमार- जहानाबाद- 485, राहुल कुमार- केवरा- 485, हरेराम कुमार- चकंद्रा- 484 और औरंगाबाद की सेजल कुमारी को 484 अंक प्राप्त हुए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि देश में सबसे पहले मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा इंटर (12वीं) का रिजल्ट भी देश में सबसे पहले जारी किया जा चुका है। 

इस बार की परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक संख्या में सम्मिलित हुईं, जो राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं की सफलता का परिचायक है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए मैट्रिक परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2024 माह के दौरान विभिन्न निर्धारित तिथि पर किया गया था। मैट्रिक के  छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राशि और इनाम दिया जाता है। 

अलग-अलग डिवीजन में टॉप करने वाले छात्रों के लिए अलग इनाम राशि निर्धारित की जाती है। इस बार जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप किए हैं, उन्हें बोर्ड के तरफ से एक एक लाख रुपये की राशि दी जाने की चर्चा है। 10वीं टॉपर को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इसके अलावा एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर दिया जाएगा। 

वहीं, मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा।

Web Title: Bihar Board 10th Result 2024: 82.91 percent students passed the 10th exam in Bihar, 13 lakh 79 thousand 542 passed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे