Bihar Board 10th Result 2023 Declared: मैट्रिक परीक्षा में 81.04 प्रतिशत छात्र पास, शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया, टॉप-10 में 8 छात्रा

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2023 03:57 PM2023-03-31T15:57:44+5:302023-03-31T15:59:29+5:30

Bihar Board 10th Result 2023 Declared: शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद रुम्मान अशरफ का टोटल परसेंटेज 97.8 बना है। सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2 फीसदी (486) अंक मिले हैं।

Bihar Board 10th Result 2023 Declared Check Your BSEB Matric Result Toppers List 81-04 Percent Passed Sheikhpura Mohammad Rumman Ashraf topped | Bihar Board 10th Result 2023 Declared: मैट्रिक परीक्षा में 81.04 प्रतिशत छात्र पास, शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया, टॉप-10 में 8 छात्रा

सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। (file photo)

Highlightsतीसरे स्थान पर नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे हैं।बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में टॉप 10 छात्रों में से 8 नाम लड़कियों के हैं। सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है।

Bihar Board 10th Result 2023 Declared:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नतीजे की घोषणा की। इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है।

 

शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद रुम्मान अशरफ का टोटल परसेंटेज 97.8 बना है। जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2 फीसदी (486) अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे हैं।

बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में टॉप 10 छात्रों में से 8 नाम लड़कियों के हैं। इससे पता चलता है कि टॉपर भले ही छात्र हैं, लेकिन लड़कियों का जलवा इस बार भी बरकरार है। मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में इस बार टॉप-100 में कुल 90 छात्र हैं, जिनमें से 33 लड़कियां हैं। सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है।

इसके लिए टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है। इस परीक्षा में कुल 4 लाख 73 हजार 615 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। जबकि 5 लाख 11 हजार 623 छात्र सेकेंड डिवीजन से और 2 लाख 99 हजार 518 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। हर साल की तरह राज्य सरकार इस बार भी टॉप करने वालों इन 90 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए ढेरों इनाम से सम्मानित करेगी।

परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं इनाम पाने के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक में भी टॉपर्स छात्रों को लैपटॉप, नकद और किंडल ई-बुक रीडर देता है। वैसे छात्र या छात्राएं जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया, उसे प्रोत्साहन के रूप में यह दिया जाता है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस बार जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है, उसे बोर्ड की ओर से एक निश्चित राशि दी जाएगी। इसके साथ ही नकद, लैपटॉप और ई-बुक रीडर का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। 10 वीं के प्रथम रैंक टॉपर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जायेगा।

दूसरे रैंक वाले टॉपर को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर। तीसरी रैंक टॉपर को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर। चौथे और पांचवें स्थान के टॉपर को 15-15 हजार रुपये और एक लैपटॉप। हालांकि, कई छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक को इनाम की सही जानकारी नहीं रहने के कारण इसका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। 

Web Title: Bihar Board 10th Result 2023 Declared Check Your BSEB Matric Result Toppers List 81-04 Percent Passed Sheikhpura Mohammad Rumman Ashraf topped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे