Bihar Board Matric Exam 2024: कल से मैट्रिक परीक्षा, 38 जिला, 1585 केंद्र और 1694781 परीक्षार्थी, दिशानिर्देश और अन्य महत्वपूर्ण विवरण देखें

By एस पी सिन्हा | Published: February 14, 2024 03:20 PM2024-02-14T15:20:47+5:302024-02-14T15:22:36+5:30

Bihar Board Matric Exam 2024: राज्य सरकार की बालिका उत्थान के लिए प्रभावी विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों के फलस्वरूप बड़ी संख्या में छात्राएं विद्यालयों में पढ़ रही है।

Bihar Board Matric Exam 2024 paper 10th parikasha 38 districts, 1585 centers and 1694781 candidates To Begin Tomorrow; Check Exam Day Guidelines And Other Important Details | Bihar Board Matric Exam 2024: कल से मैट्रिक परीक्षा, 38 जिला, 1585 केंद्र और 1694781 परीक्षार्थी, दिशानिर्देश और अन्य महत्वपूर्ण विवरण देखें

file photo

Highlightsलड़कों की तुलना में इस बार 49,609 लड़कियां अधिक हैं। परीक्षा में 8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाएं हैं।

Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित की जाने वाली मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू हो रही है। 23 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाएं हैं। मैट्रिक परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सबसे अधिक संख्या छात्राओं का है। बताया जाता है कि परीक्षा में 8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। लड़कों की तुलना में इस बार 49,609 लड़कियां अधिक हैं। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की तुलना में अधिक छात्राओं का परीक्षा फॉर्म उनके शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा भरा गया है, जो यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की बालिका उत्थान के लिए प्रभावी विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों के फलस्वरूप बड़ी संख्या में छात्राएं विद्यालयों में पढ़ रही है।

मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। छात्र जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। प्रथम पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होंगे। तथा द्वितीय पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा। 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा। द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा। लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

English summary :
Bihar Board Matric Exam 2024 paper 10th parikasha 38 districts, 1585 centers and 1694781 candidates To Begin Tomorrow Check Exam Day Guidelines And Other Important Details


Web Title: Bihar Board Matric Exam 2024 paper 10th parikasha 38 districts, 1585 centers and 1694781 candidates To Begin Tomorrow; Check Exam Day Guidelines And Other Important Details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे