googleNewsNext

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस: अयोध्या के सभी समुदायों ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 10, 2019 06:52 PM2019-11-10T18:52:04+5:302019-11-10T18:52:04+5:30

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीते 30 घंटे में यूपी के अयोध्या में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने नौ नवंबर को सर्वसम्मति से फैसले सुनाया। 134 सालों से जारी इस कानूनी विवाद की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या समेत पूरे देश में सुरक्षा-व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी के निदेशक अरविंद कुमार समेत कई आला अफसरों के साथ बैठक की। अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुरक्षा हालात पर चर्चा की। रविवार शाम तक देश के किसी भी हिस्से से किसी भी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।

टॅग्स :अयोध्या फ़ैसलाअयोध्याराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामलाAyodhya VerdictAyodhyaRam Janmabhoomi-Babri Masjid Dispute