Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग का चला डंडा, PM नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के विवादित भाषण पर कांग्रेस-BJP से मांगा जवाब

By आकाश चौरसिया | Published: April 25, 2024 01:02 PM2024-04-25T13:02:09+5:302024-04-25T13:14:58+5:30

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए भाजपा और कांग्रेस से पीएम मोदी और राहुल गांधी के विवादित बयानों को लेकर जवाब मांगा है। इसके साथ ही कहा है कि 29 अप्रैल तक 11 बजे तक जवाब दें।

Election Commission note of alleged MCC violation Rahul Gandhi PM Narendra Modi to BJP Congress | Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग का चला डंडा, PM नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के विवादित भाषण पर कांग्रेस-BJP से मांगा जवाब

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के विवादित बयानों परLok Sabha Election 2024: भाजपा-कांग्रेस से मांगा जवाब- चुनाव आयोग

Lok Sabha Election 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा कथित आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघनों का संज्ञान लिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे पर धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था, ECI ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 को लागू किया और पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया। पहले कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों के आरोपों का भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ आदान-प्रदान किया गया। चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी। भारतीय चुनाव आयोग का कहना है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं।

Web Title: Election Commission note of alleged MCC violation Rahul Gandhi PM Narendra Modi to BJP Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे