Lok Sabha Election 2024: यूट्यूबर मनीष कश्यप BJP में शामिल हुए, इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव

By आकाश चौरसिया | Published: April 25, 2024 01:18 PM2024-04-25T13:18:15+5:302024-04-25T13:34:18+5:30

Lok Sabha Election 2024 YouTuber Manish Kashyap joins BJP | Lok Sabha Election 2024: यूट्यूबर मनीष कश्यप BJP में शामिल हुए, इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Lok Sabha Election 2024: बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज सांसद मनोज बाजपेयी, मीडिया कोऑर्डिनेटर अनिल बलूनी और संजय मयूख की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लेकिन, इसके साथ एक बात और सामने आई है कि पार्टी के लिए बिहार में प्रचार तो करेंगे, लेकिन इस बार चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं।

 

इस दौरान उनकी मां भी साथ थीं। इस बीच बताते चले कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरना जा रहे हैं। इससे होता ये कि भाजपा के मौजूदा सांसद संजय जायसवाल की मुश्किलें बढ़ जाती। लेकिन मनीष के भाजपा में शामिल हो जाने से जायसवाल के लिए राहत की खबर है।

पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही मनीष कश्यप ने कहा कि 'मैं जेल में था तो मेरी मां लड़ रही थीं'. मेरी मां को पता है किसने किसने साथ दिया है. मां ने कहा कि मनोज भैया की बात नहीं काटनी है'। मनीष कश्यप ने हमेशा से पीएम नरेंद्र मोदी की तारफी करते आएं हैं।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 YouTuber Manish Kashyap joins BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे