Lok Sabha Election 2024: 'मोदी का अपमान करने में कांग्रेस के शहजादे को मजा आता है', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 25, 2024 12:37 PM2024-04-25T12:37:38+5:302024-04-25T12:46:06+5:30

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है।

Lok Sabha Election 2024 Madhya Pradesh Narendra Modi Morena Jyotiraditya M Scindia | Lok Sabha Election 2024: 'मोदी का अपमान करने में कांग्रेस के शहजादे को मजा आता है', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम ने कहा, कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा हैकुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा हैमुझे गाली देने पर दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, वे नामदार हैं और हम कामदार हैं

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है। वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं। इससे कुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि मेरी सबसे विनती है कि कृपया करके आप दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे पूरे देश में बढ़ चढ़कर कह रहे हैं कि अब आपकी संपत्ति का एक्स-रे होगा। हमारी माताओं-बहनों के पास जो पवित्र स्त्रीधन होता है। कांग्रेस उसे जब्त करके अपनी वोटबैंक मजबूत करने के लिए, उसे बांटने की सार्वजनिक घोषणा कर रही है, मेनिफेस्टो में बता रही है। पीएम ने कहा कि आज देश कह रहा है कि कांग्रेस की लूट-जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

पीएम ने कहा कि मैं आज देश के सामने पहली बार एक दिलचस्प तथ्य रखना चाहता हूं। जब देश की एक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नहीं रही, तो उनकी जो प्रॉपर्टी थी, वो उनकी संतानों को मिलनी थी। लेकिन पहले ऐसा कानून था कि वो उनको मिलने से पहले सरकार एक हिस्सा ले लेती थी। तब चर्चा थी कि जब इंदिरा नहीं रही और उनके बेटे राजीव गांधी जी को ये प्रॉपर्टी मिलनी थी। तब अपनी उस प्रॉपर्टी को बचाने के लिए, उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पहले जो विरासत कानून था, उसको समाप्त कर दिया था।

पीएम ने लोगों से अपील की है कि मतदान के दिन भारी संख्या में मतदान केंद्र में पहुंचे और वोट करे। गर्मी का मौसम है इसलिए सुबह-सुबह जाकर ही मतदान करे। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपको पिछले जीत के रिकॉर्ड को भी तोड़ना है।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Madhya Pradesh Narendra Modi Morena Jyotiraditya M Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे