googleNewsNext

Rajasthan: Ashok Gehlot के भाई के ठिकानों पर ईडी के छापे, फर्टिलाइजर घोटाले से कनेक्शन |Lokmat Hindi

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 22, 2020 05:34 PM2020-07-22T17:34:24+5:302020-07-22T17:34:24+5:30

राजस्थान में कांग्रेस के अंदरखाने मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई से जुड़े परिसरों सहित देश में कई अन्य स्थानों पर प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने छापे मारे हैं। ये छापे फर्टिलाइजर स्कैम के मामले में मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने राजस्थान सहित पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में कई जगहों पर छापे मारे हैं। #RajasthanCrisis#AshokGehlot#SachinPilot#lokmathindi न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की जोधपुर में कंपनी अनुपम कृषि पर ईडी का छापा पड़ा है। कस्टम विभाग ने पूर्व में इस कंपनी पर 7 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था। दिलचस्प है ये है कि ये छापे उस समय पड़े हैं जब अशोक गहलोत लगातार सचिन पायलट पर उनकी सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगा रहे हैं। सचिन पायलट के भविष्य को लेकर अब भी अटकलें जारी हैं। वहीं, गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता सचिन पायलट पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रहे हैं।

टॅग्स :अशोक गहलोतसचिन पायलटAshok GehlotSachin Pilot