googleNewsNext

उद्धव कैबिनेट के दूसरे मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना पॉजिटिव, यहां चल रहा है इलाज

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 25, 2020 12:59 PM2020-05-25T12:59:32+5:302020-05-25T12:59:32+5:30

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लक्षण महसूस होने पर वो घर पर होम क्वारंटाइन कर रहे थे। फिलहाल नांदेड़ के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही उन्हें मुंबई बुला लिया जाएगा जहां उनका इलाज होगा। चव्हाण महाराष्ट्र की भोकर विधानसभा सीट से विधायक हैं। आपको बता दें कि अशोक चव्हाण उद्धव कैबिनेट के दूसरे मंत्री हैं जिन्हें कोरोना हुआ है। इससे पहले अप्रैल में महाराष्‍ट्र के आवास मंत्री और एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। न्यूमोनिया की शिकायत के चलते मंत्री को ठाणे के अस्पताल में भर्ती किया गया था।

आवास मंत्री के संपर्क में रहे सुरक्षाकर्मियों सहित 18 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मंत्री पहले होम क्वारंटीन थे और उनकी रिपोर्ट उस समय नेगेटिव आई थी। एनसीपी चीफ शरद पवार के खास माने जाने वाले जितेंद्र ठाणे की कालवा-मुंब्रा सीट से विधायक हैं। उन्होंने कोरोना को मात दी और ठीक होकर घर लौटे।

टॅग्स :महाराष्ट्रकोरोना वायरसMaharashtraCoronavirus