जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की जमकर निंदा कर की है। ओवैसी ने कहा कि यह पाकिस्तान की सोची-समझी योजना थी। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर के संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है। ओवैसी ने कहा, 'हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। यह हमला पूरी तरह से पाकिस्तान की सरकार, सेना और आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) की योजना का हिस्सा था। हमारे 40 जवानों को शहीद करने और हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन को मैं यह बताना चाहूंगा कि तुम जैश ए मोहम्मद नहीं हो, बल्कि जैश ए शैतान हो।'