googleNewsNext

अमर सिंह ने ग्लैमर के साथ मिलकर की राजनीति, दिल में दफ्न थे कई सियासी राज़

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 2, 2020 10:10 AM2020-08-02T10:10:23+5:302020-08-02T10:10:23+5:30

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का 1 अगस्त को सिंगापुर में निधन हो गया. वहां वे किडनी संबंधी बीमारियों का उपचार करा रहे थे. वे 64 वर्ष के थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. कभी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी के रूप में राजनीति और फिल्म जगत में प्रभाव रखने वाले सिंह का 2011 में गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था और वे लंबे समय से बीमार थे. उन्हें करीब 8 महीने पहले सिंगापुर के क अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी पंकजा और दो बेटियां- दृष्टि और दिशा हैं.

टॅग्स :अमर सिंहAmar Singh