googleNewsNext

महाराष्ट्र में 1206 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस के शिकार, जेलों से रिहा हुए हज़ारों कैदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2020 09:26 PM2020-05-17T21:26:20+5:302020-05-17T21:26:20+5:30

 

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार से प्रदेश में लॉकडाउन को 31 मई 2020 की आधी रात तक बढ़ा दिया है. इस दौरान लॉकडाउन में मिलने वाली रियायतों का एलान भी कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे महाराष्ट्र पुलिस भी इसका शिकार हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में 66 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रिमत पाए गये है. पूरे महाराष्ट्र की बात करे तो 1206 पुलिस वाले कोरोनानायरस से संक्रमित हैं. जिसमें 125 पुलिस अधिकारी है और 1091 जवान है. अभी भी 90 पुलिस ऑफिसर और 822 जवान संक्रमित हैं. अब तक 11 पुलिस वालों ने जान गवांई हैं जिनमें 1 अधिकारी रैंक का है और 10 जवान हैं. पूरे महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस से 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कुल 30,706 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. अकेले मुंबई में ही 18,555 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 696 लोगों की मौत हो चुकी हैं. महाराष्ट्र के 35 जिले कोरोनावायरस से प्रभावित हैं. 
 

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनाउद्धव ठाकरे सरकारकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनCoronavirus in MaharashtraUddhav Thackeray GovernmentCoronavirus in IndiaCoronavirus Lockdown