googleNewsNext

देश भर में 31 मई तक रहेगा लॉकडाउन 4, ये हैं नये दिशा निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2020 09:35 PM2020-05-17T21:35:40+5:302020-05-17T21:35:40+5:30

देश में जारी लॉकडाउन 3 के बाद लॉकडाउन 4 का एलान कर दिया गया है. लॉकडाउन चार 31 मई तक रहेगा. पीएम मोदी ने भी नये रंग रुप वाले  लॉकडाउन 4 के संकेत दे दिए थे.गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन्स में मेट्रो रेल सेवाएं, स्कूल, कॉलेज 31 मई तक बंद रहेंगे. सभी सिनेमाहॉल , शॉपिंग मॉल, जिम , स्विमिंग पूल, एंटरटेंनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम असेंबली हॉल पूरे देश में 31 मई तक बंद रहेंगी. स्पोर्टस् कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुल सकेंगे लेकिन दर्शकों को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी. डोमेस्टिक हवाई एंबुलेंस के सिवा सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 31 मई तक बंद रहेंगी. होटेल रेस्टोरेंट भी 31 मई तक बंद रहेंगे बस वहीं होटल खुलेंगे जिनमें क्वारंटीन सेंटर या हेल्थ वर्कर रह रहे होंगे.लॉकडाउन 4.0 में राज्यों की आपसी सहमति से इंटरस्टेट यात्री गाड़ियों, बस सर्विस की आवाजाही की परमिशन दी जा सकती है. सभी सामाजिक राजनीतिक, खेल गतिविधियां, कल्चरल , धार्मिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों का ध्यान रखते हुए कौन सी जगह रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन होगी इसका फैसला संबंधित राज्य, केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा किया जाएगा. ऑफिस में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एम्पलॉयर ये कोशिश करें कि सभी कर्मचारी अपने स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे.इससे पहले एमडीएमए ने कहा है कि कोरोना को देश में आगे फैलने से रौकने के लिए लॉकडाउन पीरियड को 31 मई 2020 तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. देश भर में बढ़ते कोरोना केसेज को देखते हुए नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने (NDMA) ने भारत सरकार के मंत्रालयों , विभागों, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों को लॉकडाउन 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है. सभी मंत्रालयों और सरकारी विभागों , राज्य सरकारों को सरकारी विभागों को जानकारी देकर अगले 2 सप्ताह (14 दिनों ) के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के कहा है.

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सCoronavirus LockdownCoronavirus in IndiaCoronavirus in DelhiCoronavirus Hotspots