Tokyo Olympics 2020:Indian Women's Hockey Team की ऐतिहासिक जीत,पहली बार Semi Final में India!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2021 16:08 IST2021-08-02T16:07:49+5:302021-08-02T16:08:37+5:30
Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने इकलौता गोल किया. वहीं मजबूत कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे मैच में बेबस नजर आई. भारतीय महिला हॉकी टीम के जबरदस्त और आक्रामक प्रदर्शन के चलते आस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में भारत में 1-0 से जीत दर्ज की.

















