googleNewsNext

Bihar में Black Fungus से ज्यादा खतराक White Fungus आया सामने, जानें लक्षण और किसे है ज्यादा खतरा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2021 10:23 IST2021-05-21T10:23:01+5:302021-05-21T10:23:17+5:30

भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक के बाद एक गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) ने तो आतंक मचा ही रखा था और अब व्हाइट फंगस नाम की बीमारी से अफरा तफरी मच गई है. दरअसल बिहार में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस के मरीज मिलने लगे हैं. ये व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस की तुलना में कई गुणा ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. व्हाइट फंगस को कैंडिडोसिस भी कहा जाता है. पटना में इस बिमारी के चार मरीज पिछले कुछ दिनों में मिले हैं. इस नई बीमारी की दस्तक के बाद से ही पटना में अफरा तफरी मची हुई है.

टॅग्स :कोरोना वायरसब्लैक फंगसCoronavirusBlack Fungus