पहले से खतरनाक हुआ कोरोना, प्रोटेक्शन के लिए अब सिंगल नहीं डबल मास्क लगाएं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 28, 2021 14:58 IST2021-04-28T14:57:30+5:302021-04-28T14:58:07+5:30
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. लोगों से लगातार फेस मास्क पहनने और शारीरिक दूरी रखने की अपील की जा रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब डॉक्टर लोगों को बचने के लिए डबल मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. हरियाणा के रोहतक PGI में कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ ध्रुव चौधरी ने बताया है कि डबल मास्क पहनकर 85% से 88% तक कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक कपड़े का मास्क और. एक सर्जिकल मास्क यदि कोई व्यक्ति एक साथ पहनता है तो वह कोरोना वायरस से काफी हद तक सुरक्षित रह सकता है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोग मास्क अवश्य पहनें

















