googleNewsNext

Corona के नए वेरिएंट्स से बचाएगी तीसरी डोज, लिए Pfizer- BioNTech मांगेंगे इजाजत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2021 01:56 PM2021-07-09T13:56:48+5:302021-07-09T13:57:05+5:30

 

फाइजर-बायोएनटेक अब कोविड-19 वैक्सीन 'Comirnaty' के तीसरे डोज की तैयारी कर रही हैं.फाइजर-बायोएनटेक ने गुरुवार को ऐलान किया कि ये अपनी वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए रेग्युलेटरी मंजूरी मांगेंगे. एक बयान के अनुसार, कंपनियों की ये मांग, चल रहे ट्रायल के शुरुआती आंकड़ों के बाद आई है. इस ट्रायल में पाया गया है कि दो डोज के मुकाबले तीसरी डोज से कोरोनावायरस स्ट्रेन और बीटा वेरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी का स्तर पांच से 10 गुना अधिक बढ़ जाता है.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India