googleNewsNext

कैसे रखें किडनी का ख्याल, क्या हैं किडनी खराब होने के लक्षण, जानिए विशेषज्ञ डॉक्टर से

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 15, 2022 14:32 IST2018-03-08T15:10:22+5:302022-09-15T14:32:42+5:30

गुर्दा (Kidney) खराब होना बहुत सामान्य बीमारी है। इस वीडियो में आपको विशेषज्ञ डॉक्टर एसके पॉल बताएँगे कि किडनी का हमारे शरीर में क्या काम है, किडनी खराब होने के लक्षण क्या हैं और खराब हो रही किडनी का उपचार क्या और कैसे किया जा सकता है।

गुर्दा (Kidney) खराब की वजह से खून साफ करने, खून से अतिरिक्त पानी को फिल्टर करने और आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने की आपके शरीर की क्षमता प्रभावित हो सकती है। शरीर में दो किडनी होती हैं, आपकी रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर आपकी कमर के ठीक ऊपर होती हैं। किडनी के डैमेज होने से अपशिष्ट पदार्थ और द्रव आपके शरीर में बने रह सकते हैं। इससे आपके टखनों में सूजन, उल्टी, कमजोरी, खराब नींद और सांस की कमी हो सकती है। उपचार के बिना स्थति ज्यादा खराब हो सकती है और आपके किडनियां काम करना बंद कर सकती हैं। यह गंभीर है और इससे जान जाने के भी खतरा हो सकता है। दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल में किडनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसके पॉल आपको किडनी की पथरी होने के कारण और लक्षण बता रहे हैं।

 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सhealth tips