googleNewsNext

Coronavirus कैसे फैलता है, India में कोरोना वायरस की पूरी जांच प्रक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2020 08:35 AM2020-03-09T08:35:17+5:302020-03-09T08:35:17+5:30

कोरोना वायरस की खबरों के बीच आपने जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा सुनी होगी वह है थर्मल स्कैनर. मन में यह ख्याल भी आया होगा कि आखिर थर्मल स्कैनर है क्या और यह कैसे काम करता है। आखिर थर्मल स्कैनर कैसे बता देता है कि कौन व्यक्ति इस जानलेवा कोरोना वायरस से ग्रसित है।

दरअसल, थर्मल स्कैनर एक ऐसा उपकरण है, जिसके माध्यम से कोरोना वायरस या फिर ऐसे ही किसी अन्य रोग से ग्रस्त व्यक्ति की पहचान की जा सकती है। प्रसिद्ध वैज्ञानिक एन. कोलिन बताते हैं कि यह स्कैनर एक स्वस्थ्य व्यक्ति में साफ-साफ अंतर बताता है। सबसे खास बात यह है कि इसकी तरंगों का मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। हालांकि इसका उपयोग विशेषज्ञ की देखरेख में ही संभव है।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus