तीसरी लहर से कैसे बचेंगे? सरकार ने बताया उपाय, गाइडलाइंस का करना होगा पालन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 8, 2021 17:35 IST2021-05-08T17:35:09+5:302021-05-08T17:35:23+5:30
इस वक्त देश में कोरोना के कारण जितने केस आ रहे हैं उससे हर तरफ डर का माहोल है. इसी के साथ डर इस बात को लेकर और भी है कि कोरोना की तीसरी लहर भी भारत में आएगा. शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकर विजय राघवन ने तीसरी लहर की चेतावनी दी थी कि तीसरी लहर आएगी.लेकिन अगर इस लहर से बचना है तो उपाए भी है.

















