googleNewsNext

Coronil Relaunched: Baba Ramdev ने लॉन्च की Covid 19 की दवा, Dr Harsh Vardhan भी रहे मौजूद!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 19, 2021 15:26 IST2021-02-19T15:25:06+5:302021-02-19T15:26:05+5:30

कोरोना की दवा के तौर पर कोरोनिल को लेकर पूर्व में सवालों के घेरे में आ चुके योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कोविड-19 की दवा लॉन्च की है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में कोविड-19 की दवा 'कोरोनिल टैबलेट' को लॉन्च किया।बाबा रामदेव ने दावा किया आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल टैबलेट को कोरोना की दवा के तौर पर स्वीकर कर लिया है। साथ ही उन्होंने पतंजलि की इस दवा से जुड़े वैज्ञानिक आधारित रिसर्च पेपर्स भी जारी किए।पतंजलि की ओर से ये भी दावा किया गया कि कोरोनिल विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) से सर्टिफाइड है। दावा किया गया कि WHO ने इसे GMP यानी 'गुड मैनुफैक्‍चरिंग प्रैक्टिस' का सर्टिफिके‍ट दिया है और यह दवा 'एविडेंस बेस्‍ड है. 

टॅग्स :कोरोनिलकोरोना वायरसCoronilCoronavirus