googleNewsNext

#ApkiSehatApkeHath: हाइपरटेंशन के कारण, लक्षण और बचने के उपाय

By धीरज पाल | Published: April 5, 2018 11:58 AM2018-04-05T11:58:31+5:302018-04-05T11:58:31+5:30

यह निश्चित नहीं है कि हाइपरटेंशन ग्रस्त व्यक्ति अपनी स्थिति के लक्षणों को जाने या बताये। लगभग 33% �..

यह निश्चित नहीं है कि हाइपरटेंशन ग्रस्त व्यक्ति अपनी स्थिति के लक्षणों को जाने या बताये। लगभग 33% लोगों को ये पता ही नहीं होता कि उन्हें उच्च रक्तचाप है और ये अनभिज्ञता वर्षों तक रह सकती है। ऐसी स्थिति के कारण नियमित अन्तराल पर रक्तचाप की जाँच की सलाह दी जाती है जबकि अत्यधिक उच्च रक्तचाप कुछ लक्षणों को प्रकट कर सकता है जिनमें: तीव्र सिरदर्द थकान अथवा असमंजस की स्थिति चक्कर आना मतली दृष्टि की समस्या छाती में दर्द साँस की समस्याएँ अनियमित हृदयगति मूत्र में रक्त की उपस्थिति। 

टॅग्स :विश्व स्वास्थ्य दिवसहेल्थ टिप्सWorld Health Dayhealth tips