googleNewsNext

UPSC Civil Services Result 2019: Pradeep Singh ने किया टॉप, पिता पेट्रोल पंप पर करते थे काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2020 04:55 PM2020-08-04T16:55:54+5:302020-08-04T16:55:54+5:30

कम उम्र में हजारों ख्वाहिशें लिए, अपने सपने को साकार करते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले प्रदीप सिंह ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी ने Civil Services Exam 2019 के अंतिम परिणाम जारी किये, जिसमें प्रदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर रहें। प्रदीप सिंह मूलरूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं, लेकिन पांच साल की उम्र में इनके माता-पिता मध्य प्रदेश आ गये, तभी से प्रदीप यहां रहने लगें। #UpscTopperPradeepSingh#UPSCExamResult2019#UPSCToppersTist

टॅग्स :संघ लोक सेवा आयोगUPSC