UP: Hathras की गैंगरेप पीड़िता ने तोड़ा दम, Twitter पर ट्रेंड हुआ #RIPManishaValmiki, #Nirbhaya
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2020 13:28 IST2020-09-29T13:28:16+5:302020-09-29T13:28:16+5:30
इंसानियत को एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 19 साल की दलित पीड़िता ने आखिरकार दम दोड़ दिया। हैवानियत की शिकार हुई पीड़िता गुड़िया करीब 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रही और आखिर में उसकी मौत हो गई।वहीं, #RIPManishaValmiki#Nirbhaya जैसे हैशटैग Twitter पर ट्रेंड कर रहा है।

















