googleNewsNext

बिहार: अल्प आवास गृह की महिलाओं ने लगाए डीपीएम पर गंभीर आरोप, संवासिनियों ने किया जमकर हंगामा

By एस पी सिन्हा | Published: July 20, 2018 09:22 PM2018-07-20T21:22:11+5:302018-07-20T21:22:11+5:30

पटना,20 जुलाई: बिहार के मुजफ्फरपुर और छपरा स्थित महिला अल्पावास गृहों में घटित घटनायें अभी �..

पटना,20 जुलाई: बिहार के मुजफ्फरपुर और छपरा स्थित महिला अल्पावास गृहों में घटित घटनायें अभी ठंढी भी नही पड़ी हैं कि अब वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित अल्पावास गृह में रह रहीं संवासिनियों ने  डीपीएम पर कई गंभीर आरोप लगा कर सनसनी फैला दिया है। इस मामले को लेकर संवासिनियों ने आज जम कर हंगामा किया। 

जानकारी के अनुसार हंगामे की सूचना पर नगर थाना से भारी पुलिस बल अल्पावास गृह पहुंचा और मामले की छानबीन शुरु कर दी है। अल्पावास गृह के पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि ड़ीपीएम मनमोहन कुमार अल्पावास गृह को जबर्दस्ती बंद कर संवासिनियों को समस्तीपुर शिफ्ट करने के लिए आये थे। 

मजुफ्फरपुर रिमांड होम मामला: मेडिकल रिपोर्ट में 29 नाबालिग लड़कियों से रेप की पुष्टि

लेकिन हंगामे के बाद ड़ीपीएम को वहां से भागना पड़ा। संवासिनियों ने बताया कि शाम में किसी भी पुरुष का अल्पावास गृह में प्रवेश वर्जित है लेकिन ड़ीपीएम जबर्दस्ती शाम में और रात में पार्टी मनाने आते थे। महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक भी साथ में रहती थीं। इन लोगों के मुताबिक डीपीएम उनके साथ छेड़छाड़ करते थे। वहां के प्रहरी बताते हैं कि कई साल से यहां काम कर रहे हैं लेकिन जब सेवा नियमित करने की बारी आई तो बाकायदा घूस की मांग होने लगी। इस बारे में पूर्व ड़ीएम रचना पाटिल से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर महिला संगठनों ने निकाला मार्च, की सुरक्षा की मांग

जितनी भी यहां जांच हुई उसमें अधिकारियों द्वारा यहां के अल्पावास गृह के प्रशासन को सराहा गया। बावजूद इसके अल्पवास गृह को बंद करने का कोई ठोस कारण ड़ीपीएम द्वारा नहीं बताया गया। वहां के प्रहरी ने बताया कि छपरा के प्रभार में भी यही ड़ीपीएम हैं जहां अल्पावास गृह के संवासनी के साथ रेप की पुष्टि हुई थी। छपरा में संवासिनियों से पंखा झेलवाने से लेकर कई काम ड़ीपीएम करवाते थे। इसका वीड़ियो भी बना लिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :बिहारBihar