विवेक ओबेरॉय ने कहा- मैंने कुछ भी गलत नहीं किया तो माफी कैसी By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 21, 2019 12:24 ISTOpen in Appविवेक ओबेरॉय ने कहा, 'अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग लूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है। इसमें गलत ही क्या है? किसी ने एक मीम ट्वीट किया और मैं उस पर हंस पड़ा।' और पढ़ें Subscribe to Notifications