googleNewsNext

सुशांत की मौत से यूट्यूब पर कमाए लाखों, अक्षय ने किया 500 करोड़ की मानहानि का दावा

By गुणातीत ओझा | Published: November 19, 2020 04:14 PM2020-11-19T16:14:13+5:302020-11-19T16:15:22+5:30

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद YouTube पर कई वीडियो बनाए गए। लोगों ने अभिनेता की मौत के हाईप्रोफाइल मामले को कमाने का जरिया बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई ऐसे भी यूट्यूबर रहे जिन्होंने फेक न्यूज का सहारा लेकर कमाई तो की ही साथ ही लाखों में अपने सब्सक्राइबर भी बढ़ा लिए। इस कड़ी में 25 साल के यूट्यूबर राशिक सिद्दीकी ने सारी हद ही पार कर दी। राशिद को यूट्यूब पर फेक न्यूज पोस्ट करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने इन खबरों से बीते चार महीने में 15 लाख रुपए कमाए हैं। राशिद पर शिवसेना की लीगल सेल से जुड़े वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने केस दर्ज करवाया था। सिद्दीकी के पास सुशांत की मौत से पहले दो लाख सब्सक्राइबर थे, जो अब बढ़कर 3.70 लाख हो गए हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सिद्दीकी के खिलाफ 500 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। उसने अपने एक वीडियो में आरोप लगाया था कि अभिनेता ने कनाडा में रिया चक्रवर्ती को छिपा कर रखा है।

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतSushant Singh Rajput