Sugandha Mishra and Sanket Bhosale Wedding: संकेत की हुई सुगंधा, शादी के बाद ही पति पर चलाने लगीं हुकुम!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 28, 2021 14:37 IST2021-04-28T14:35:11+5:302021-04-28T14:37:31+5:30
द कपिल शर्मा शो फेम सुगंधा मिश्राने कॉमेडियन डॉ. संकेत भोसले से शादी कर ली है. दोनों ने शादी की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है. इस पिक्चर में दोनों दोनों एक-दूसरे को जयमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. सुगंधा ने शादी के लिए ऑफ वाइट कलर का लहंगा चुना, जिसके साथ पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया. वहीं संकेत ने लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की पगड़ी कैरी की थी. दोनों की इस तस्वीर पर कई सितारों ने उन्हें बधाइयां दीं. दोनों की वेडिंग पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

















