फिल्म 'डॉन' में शाहरुख खान की जंगली बिल्ली बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख फिर कभी साथ नजर नहीं आए। इसके पीछे अहम कारण था शादीशुदा शाहरुख का प्रियंका से कथित अफेयर, लेकिन अब एक बार फिर इस जोड़ी को एक साथ एक फिल्म ऑफर हुई है। पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक में काम करने को लेकर आमिर खान काफी एक्साइटेड थे लेकिन अब आमिर ने इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए हैं और खबरें हैं कि अब शाहरुख खान इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने यह खुलासा किया है कि राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करने के लिए उनसे भी बात की गइ है और वह इसमें इंट्रेस्टेड भी थीं। लेकिन अब जब हीरो बदल गया है तो वह फिर से इस पर सोच रही हैं।न्यूज एजेंसी के अनुसार प्रियंका ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आमिर खान अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। खबरें थी कि आमिर खान ने महेश मथाई के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है और उनकी जगह शाहरुख खान फिल्म में होंगे। हालांकि फिल्म निर्माता इसको लेकर कोई बयान नहीं दे रहे हैं। लंबे समय से ऐसी चर्चा थी कि प्रियंका इस फिल्म में शर्मा की पत्नी का किरदार निभाएंगी |