Dilip Kumar Death:Shahrukh से लेकर Ranbir तक, दिलीप साहब के अंतिम दर्शन के लिए Celebs पहुंचे उनके घर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2021 16:00 IST2021-07-07T16:00:25+5:302021-07-07T16:00:42+5:30
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार आज इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने सुबह मुंबई केहिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर लेकर आया जा चुका है जहां सेलेब्स दिलीप कुमार के आखिरी दर्शन के लिए आ रहे हैं. सायरा बानो इस दौरान बहुत भावुक दिखीं. शाहरुख खान को दिलीप कुमार अपने बेटे की तरह मानते थे. शाहरुख दिलीप कुमार के आखिरी दर्शन के लिए उनके घर गए. इस दौरान वो सायरा बानो को संभालते नजर आ रहे हैं.

















