सलमान खान के जोधपुर मामले में रिहाई से नाखुश गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने सलमान खान की हत्या की जिम्मेदारी संपत नेहरा नाम के एक शॉर्प शूटर को दी थी। संपत इसके बाद सलमान के घर और उनसे जुड़ी कई बातों की रेकी पूरी कर ली थी। संपत सलमान की हत्या को उस वक्त अंजाम देने की योजना बना रहा था जब वे अपने बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में बालकनी में फैंस से कुछ देर के लिए रूबरू होने आते हैं।