googleNewsNext

ऋषि कपूर के कारण शर्मिंदा हुए रणबीर कपूर, मांगी माफी

By धीरज पाल | Updated: January 14, 2018 15:29 IST2018-01-14T15:27:24+5:302018-01-14T15:29:05+5:30

मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर को अक्सर अपने फैंस पर आग बबूला होते देखा गया है। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ, �..

मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर को अक्सर अपने फैंस पर आग बबूला होते देखा गया है। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ, जब वह अपनी फैमिली के साथ एक रेस्तरां में डिनर करने पहुंचे।वहां उनकी एक फीमेल फैन ने कपूर फैमिली को रेस्तरां की तरफ जाते देखा और फिर वह उनका पीछा करने लगी। इसके बाद वह फौरन उसी टेबल पर जाकर धमक पड़ी, जहां ऋषि अपने परिवार के साथ डिनर कर रहे थे। वह सभी के साथ सेल्फी लेने के लिए गुजारिश करने लगी। रणवीर और नीतू सिंह ने तो उसके कहने पर उसके साथ फोटो खिंचवा ली लेकिन ऋषि ने मना कर दिया। थोड़ी देर बाद जब वह खाना खाकर निकलने लगे तो वह महिला दोबारा उनके पास गई और उनसे सेल्फी की जिद करने लगी। एक बार फिर ऋषि ने उसे सीधा इनकार कर दिया। ऋषि की ये बेरुखी देख फैन ने 'हाउ रूड' कहा। फिर क्या था ऋषि का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह उस महिला से उलझ गए। गर्मागर्मी इतनी बढ़ गई कि रणबीर ने बीच में आकर उस महिला को बचाया और अपने पिता को शांत कराया।इसके बाद रणबीर ने उस फैन से माफी मांगी और ऋषि को गाड़ी में बैठने को कहा। 

टॅग्स :बॉलीवुडबॉलीवुड स्टारbollywoodbollywood star