पिछले साल 1 दिसंबर से रिलीज की बांट जोह रही संजय लीला भंसाली निर्देशित 'पद्मावत' आने वाले गुरुवार (25 जनवरी) को देशभर में रिलीज हो जाएगी। राजस्थान में राजपूत महिलाओं के एक समूह का कहना है ऐसा हुआ तो वह जौहर करेंगी। जौहर में राजपूत महिला जिंदा आग में कूदकर जान दे देती हैं। गुजरात के मल्टीप्लेस के मालिकों ने फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया है. वहीं, देशभर में इस फिल्म के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. गाड़ियों में आग लगाई जा रही है. मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी. जानिए इस पूरे मामले पर क्या है लोगों की राय?