अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपना फिटनेस सेंटर खोला है। इसकी लॉंचिंग पर मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान और बेटा भी इस कार्यक्रम में दिखें। बढ़ती उम्र में खुद को कैसे जवां रखा जाएं इसका राज बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बखूबी जानती हैं। 44 साल की हो चुकीं मलाइका आज भी न्यू कमर एक्ट्रेसेस को मात देने में पीछे नहीं हटती हैं। अपनी फिटनेस का राज बताने के लिए मलाइका ने मुंबई बान्द्रा में अपना योगा सेंटर लॉन्च किया। इस फिटनेस सेंटर का नाम दिया है ' दिवा योगा'।