Lyricist Abhilash Death: 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के गीतकार अभिलाष का मुंबई में निधन
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 28, 2020 17:34 IST2020-09-28T17:34:16+5:302020-09-28T17:34:16+5:30
बॉलीवुड जगत के लिए 2020 बहुत ही बुरा साबित हो रहा है। कई बड़े दिग्गजों ने इस साल अपनी जान जवाई है। जिक इंडस्ट्री के फेमस लिरिसिस्ट अभिलाष अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।अभिलाष मशहूर प्रार्थना 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। टाइम्स की खबर के अनुसार अभिलाष ने रविवार की रात को अपनी आखिरी सांस ली है। 74 वर्षीय अभिलाष पेट से सम्भंदित बीमारी से झूझ रहे थे. आज सुबह 4.00 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

















