googleNewsNext

साल 2019 में इन सितारों ने बॉलीवुड में की धमाकेदार एंट्री, देखिए पूरी लिस्ट

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 23, 2019 18:00 IST2019-12-23T17:14:52+5:302019-12-23T18:00:34+5:30

बॉलीवुड बहुत लोगों के लिए सपने की तरह है। अलविदा कह रहा यह साल शानदार रहा क्योंकि इस साल कई नए चेहरों ने अपनी प्रतिभा को साबित किया। थ्रिलर से लेकर प्रेम कहानियों तक, फिल्म निर्माताओं ने युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा का पता लगाने और उन्हें दिखाने का मौका देती हर तरह की स्क्रिप्ट्स पर काम किया। इन नए कलाकारों में से कुछ ने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाकर ग्लैमर की दुनिया में खुद के लिए खास जगह बना ली हैं.

टॅग्स :अनन्या पाण्डेयतारा सुतारियासई मांजरेकरगली ब्वॉयAnanya PandeyTara SutariaSai ManjrekarGully Boy