संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' विवादों से ऐसे घिरी की यह अभी तक रिलीज ही नहीं हो सकी. बता दें, इस फिल्म को इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी. अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी भंसाली की इस फिल्म की कहानी महारानी पद्मावती पर आधारित है और दीपिका पादुकोण फिल्म में 'पद्मावती' की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखेंगे और रणवीर सिंह फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाते हुए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे फिल्म में अपनी खिलजी की भूमिका को लेकर रणवीर सिंह ने एक हिंदी न्यूज पेपर से बातचीत करते हुए बताया, 'भंसाली जी ने हमेशा मुझे किरदार को लेकर फ्री छोड़ा है, मैं जो करना चाहूं कर सकता हूं, पर अलाउद्दीन खिलजी को लेकर उनका विजन एकदम क्लीयर था कि उन्हें मुझसे क्या चाहिए. वह मुझसे जो चाहते थे वह करना मेरे लिए बेहद मुश्किल था. कई बार मुझे कुछ समझ में नहीं आता था. मैं सेट छोड़कर भाग जाता था और रोता था, फिर वापस आकर उस सीन को पूरा करने की कोशिश करता था |