googleNewsNext

तनु वेड्स मनु Part 3 से हो सकती है कंगना बाहर, खुद ही बनाये अपने दुश्मन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 5, 2018 23:17 IST2018-01-05T22:35:25+5:302018-01-05T23:17:02+5:30

निर्देशक आनंद.एल. राय इन दिनों अपने प्रॉडक्शन में तैयार फिल्म मुक्काबाज के प्...

निर्देशक आनंद.एल. राय इन दिनों अपने प्रॉडक्शन में तैयार फिल्म मुक्काबाज के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं। इसी दौरान बातचीत में आनंद ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के तीसरे भाग पर बात करते हुए कहा, 'फिलहाल हमारे पास 'तनु वेड्स मनु' के अगले भाग के लिए कोई कहानी नहीं है, जैसे ही कहानी मिलेगी हम फिल्म बनाने का काम शुरू कर देंगे। इससे पहले जब भी आंनद से 'तनु वेड्स मनु' के बारे में बात की तब उनके पास कंगना के अलावा कोई दूसरा नाम नहीं होता था। ऐसा पहली बार है जब आनंद ने 'तनु वेड्स मनु' में कंगना की उपस्थिति पर कहानी की मांग की बात की है वैसी भी बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले साल फिल्मों में अपने अभिनय से ज्यादा बोल्ड और बेबाक बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। अपनी बेबाक राय रखने की आदत की वजह से कंगना ने तमाम लोगों को खुद के खिलाफ भी कर लिया है। इसका नतीजा अब यह हुआ है कि 'तनु वेड्स मनु' जैसी सफल फिल्म से नैशनल अवॉर्ड हासिल करने वाली कंगना अब इस फिल्म के सीक्वल से बाहर हो गई हैं।

 

टॅग्स :कंगना रानौततनु वेड्स मनु रिटर्न्सKangana RanautTanu Weds Manu: Returns