googleNewsNext

मोहिता शर्मा ने 7 करोड़ के सवाल पर क्विट किया गेम

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 18, 2020 17:12 IST2020-11-18T17:12:32+5:302020-11-18T17:12:49+5:30

सोनी टीवी का सबसे पोपुलर क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ हमेशा से दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो ने अबतक न जानें कितने कंटेस्टेंट के सपनों को पूरा किया। KBC 12 को एक नहीं, बल्कि अपना दूसरा करोड़पति भी मिल गया है। नाजिया नसीम के बाद अब आइपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने एक करोड़ जीत लिया है। वहीं, एक करोड़ रुपए जीतने के बाद सबके मन में इस बात को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था कि क्या मोहिता 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर इतिहास रच पाएंगी। लेकिन 7 करोड़ के सवाल पर मोहिता की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें सही जवाब पता न होने की वजह से खेल क्विट करना पड़ा।

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan