Nyay the Justice Teaser: Sushant Singh Rajput पर बनी फिल्म का टीजर रिलीज!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2021 05:52 PM2021-04-14T17:52:04+5:302021-04-14T17:52:19+5:30
बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. उनकी मौत से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी तगड़ा झटका लगा था. एक्टर के निधन के बाद नेपोटिज्म जैसे कई सवाल खड़े हुए थे. वही उनकी मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर फिल्म'न्याय : द जस्टिस बना दी गई है. मेकर्स ने ऐसा क्लेम नहीं किया है, लेकिन टीजर देख सभी ने अंदाजा लगा लिया है. फिल्म 'न्याय : द जस्टिस' का टीजर जारी हो गया है.