फ्लॉप हुई 'फिरंगी', कपिल बोले- अपनी राय दर्शकों पर थोपते हैं समीक्षक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 16:37 IST2017-12-24T16:23:01+5:302017-12-24T16:37:44+5:30
कॉमेडियन से एक्टर बनें कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स ऑफिस पर फ्ला�..
कॉमेडियन से एक्टर बनें कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप साबित हुई। फिल्म के फ्लॉफ होने से कपिल काफी गुस्से में हैं। गुस्से की वजह हैं उनकी फिल्म की समीक्षा। वे फिल्म समीक्षकों से काफी नाराज हैं, जिन्होंने फिल्म के बारे में बुरा-भला लिखा। एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान कपिल ने समीक्षकों को उनका काम सिखाते हुए अपनी नाराजगी जताई। कपिल ने कहा, 'समीक्षकों की बातें सुनने लगे तो लोग अच्छी और साफ-सुथरी फिल्में देख ही नहीं पाएंगे, लेकिन उन समीक्षकों की भी यही रोजी-रोटी है, तो उनका काम चलता रहे।
नाराज कपिल कहते हैं, 'मुझे दुःख होता है जब अंग्रेजी स्कूलों में पढ़े 5 से 10 फिल्म समीक्षक अपनी राय दर्शकों पर थोपते हैं। उन्हें क्या पता हिंदी मीडियम में पढ़े छोटे शहरों के लोगों की पसंद क्या है। समीक्षकों को अपना काम करना चाहिए, उन्हें बढ़ा-चढ़ा कर फिल्मों से गलतियां नहीं निकालनी चाहिए। बिना मतलब फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं लिखना चाहिए। फिल्म का पहला हाफ कुछ लोगों को कम पसंद आ रहा है लेकिन दर्शक बुराई नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है फिल्म पहले जनता को ही देखनी चाहिए |

















