अमिताभ बच्चन के सिर चढ़ा इस टीवी सीरीज का भूत, जताई दीवानगी की हद
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 5, 2018 16:19 IST2018-01-05T16:19:18+5:302018-01-05T16:19:58+5:30
अमिताभ बच्चन को जो चीज प्रभावित करती है, वे उसकी खुलकर प्रशंसा करते हैं और उसका जिक्र अपने ब्लॉग...
अमिताभ बच्चन को जो चीज प्रभावित करती है, वे उसकी खुलकर प्रशंसा करते हैं और उसका जिक्र अपने ब्लॉग में भी करते है। इस समय वे एक टीवी सीरीज के सम्मोहन में डूबे हैं। ये है ब्रिटिश पीरियड ड्रामा टीवी सीरीज 'द क्राउन'। अमिताभ इस टीवी सीरीज के किरदारों से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि वे इन किरदारों के स्वभाव को आत्मसात करते हैं। हालांकि, उन्होंने इन किरदारों का जिक्र नहीं किया है।
बिग बी लिखते हैं कि इस सीरीज के किरदार अपने आप ही दर्शकों को प्रभावित करने लगते हैं। ये इतने अचरज भरे हैं कि परिवार के सदस्य आपके आस-पास आ जाते हैं और पूछते हैं कि आप ठीक तो होना? मेरा मतलब है कि मैं ठीक हूं, लेकिन इस सीरियल के किरदार ठीक नहीं हैं। वे किसी तरह हम में बने रहते हैं और हम खुद को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में पुनर्जीवित करते हैं। अमिताभ ने आगे लिखा, मैं इस सीरियल को देखते हुए खुद को रानी एलिजाबेथ-2 के समय का एक किरदार समझने लगा था।

















