googleNewsNext

Rekha की फिल्म Khubsoorat में काम कर चुके Bollywoood Actor Ranjit Chowdhry का हुआ निधन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: April 16, 2020 12:42 IST2020-04-16T12:25:15+5:302020-04-16T12:42:09+5:30

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर का निधन हो गया है। रेखा की फेमस फिल्म खूबसूरत फिल्म में नजर आने वाले रंजीत चौधरी ने 65 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रंजीत ने करीब 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।रंजीत को खट्टा मीठी जैसी नायाब फिल्मों के लिए जाना जाता है।बॉलीवुड में एक्टर, डायरेक्टर और राइटर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले रंजीत हॉलीवुड का भी जाना-पहचाना नाम हैं। रंजीत ने कई बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। ऋषिकेष मुखर्जी के निर्देशन में बनी राकेश रोशन की फिल्म खूबसूरत में रंजीत ने रेखा के साथ काम किया था. . खूबसूरत में रंजीत ने राकेश रोशन के छोटे भाई जगन रोल का प्ले किया था, जिसमें उनकी काफी तारीफ की गई थी।1979 में आई बासु चटर्जी की फिल्म 'खट्टा मीठा' के साथ रंजीत ने डेब्यू किया था। रंजीत फिल्मों के अलावा थियेटर में भी काफी एक्टिव थे। खट्टा मीठा के बाद वह बासु चटर्जी की ही 'बातों-बातों में' और 'खूबसूरत' में भी नजर आए थे। इन सभी फिल्मों में रंजीत हल्के कॉमिक रोल में दिखाई दिए थे.

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपरेखाbollywood newsRekha