googleNewsNext

निर्देशक और कलाकार नीरज वोरा की मृत्यु के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 14, 2017 04:16 PM2017-12-14T16:16:45+5:302017-12-14T16:35:08+5:30

प्रसिद्द एक्टर लेखक और निर्देशक नीरज वोरा का १४ दिसम्बर की सुबह करीब ४ बजे नि�..

प्रसिद्द एक्टर लेखक और निर्देशक नीरज वोरा का १४ दिसम्बर की सुबह करीब ४ बजे निधन हो गया मुंबई के कृति केयर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली इस दुखद समाचार की जानकारी एक्टर परेश रावल ने ट्वीट के जरिये दी..१९ अक्टूबर को २०१६ कोआये ब्रेन स्ट्रोक की वजह से नीरज को दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था उसके बाद पहले उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया तह कुछ दिनों बाद उनकी प्रकृति में सुधार होने के बाद उनके दोस्त फिरोज नदियादवला उन्हें मुंबई ले आये थे यंहा तक की फिरोज ने जुहू स्थित अपने घर के एक कमरे को ICU में तब्दील कर दिया था नीरज वोरा की कुछ उल्लेखनीय फिल्मे है..रंगीला ,बादशाह,पुकार,बोल बच्चन,और वेलकम बैक है..प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीरज वोरा की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है मोदी ने ट्विटर पर जारी अपने पोस्ट में कहा, " मैं नीरज वोरा के अचानक निधन से दुखी हूं। वह एक ऊर्जावान और रचनात्मक व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें उनकी फिल्मों तथा मधुर व्यवहार के लिए हमेशा याद किया जायेगा। मेरी संवेदनाएं दुखी इस घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

टॅग्स :नीरज वोराNeeraj Vora