लाइव न्यूज़ :

विंबलडन: जोकोविच के मैच में ड्रामा, दर्शकों के सीटियां बजाने और खांसने से नाराज हुआ सर्बियाई स्टार

By विनीत कुमार | Updated: July 8, 2018 15:51 IST

जोकोविच खास तौर पर तब कुछ दर्शकों के व्यवहार से नाराज हुए जब उन्हें काफी ज्यादा गेंद उछालने पर समय उल्लंघन को लेकर सचेत किया गया।

Open in App

लंदन, 8 जुलाई: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी और तीन बार विंबलडन खिताब जीत चुके नोवाक जोकोविच ने शनिवार को विम्बलडन सेंटर कोर्ट में बैठे कुछ दर्शकों के बर्ताव पार नाखुशी जाहिर की है। जोकोविच के अनुसार मैच के दौरान वह जब सर्व कर रहे थे तो कुछ जानबूझकर सीटियां बजा रहे था और खांस रहे थे। 

जोकोविच की नाराजगी इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि आम तौर पर टेनिस में दर्शक हंगामा मचाते या गैरजरूरी शोरगुल करते नजर नहीं आते हैं। जोकोविच ने इस मैच में स्थानीय खिलाड़ी काइल एडमंड को 4-6, 6-3, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। हालांकि, मैच के बाद कुछ दर्शकों के बर्ताव पर उन्होंने इस माहौल की तुलना डेविस कप के मैचों के माहौल से कर दी और कहा कि वह इससे काफी नाराज हैं।

यह भी पढ़ें- विंबलडन: सियेह ने विश्व नंबर एक हालेप को हराया, नडाल और भारत के दिविज प्री-क्वार्टरफाइनल में

जोकोविच खास तौर पर तब कुछ दर्शकों के व्यवहार से खासे नाराज हुए जब उन्हें काफी ज्यादा गेंद उछालने पर समय उल्लंघन को लेकर सचेत किया गया। जोकोविच के अनुसार इसके बाद दर्शकों का एक वर्ग अलग से प्रकिक्रिया देने लगा जो गैरजरूरी था।

विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर रह चुके जोकोविच ने कहा, 'मुझे लगता कि दर्शकों की प्रतिक्रिया गैर-जरूरी थी। कुछे लड़के ऐसे थे जो मुझे समय उल्लघंन के लिये चेताने पर खांस रहे थे और सीटियां बजा रहे थे।' 

उन्होंने कहा, 'ये ऐसी चीजे हैं जो निश्चित रूप से लोगों को टीवी पर देखने या सुनने को नहीं मिलतीं। मुझे यह लगता है कि इसकी जरूरत नहीं है। मुझे यह पसंद नहीं आया।'

जीत के बाद जोकोविच ने मजाकिया तौर पर कुछ दर्शकों की ओर हवा में किस का इशारा किया और अपने कानों पर हाथ रखते हुए उनकी ओर देखा। इस जीत के बाद जोकोविच  अंतिम-16 में पहुंच गए। बारह बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके जोकोविच ने कहा, 'अगर आप मेरी जगह होते तो शायद इसे समझ पाते। मैं भी किसी अन्य की तरह इंसान हूं, मैं भी दबाव महसूस करता हूं जैसे अन्य कोई करता है।'

जोकोविच अब अंतिम-16 में एटीपी रैंकिंग में 40वें नंबर पर काबिज रूस के केरेन चाचानोव से सोमवार को खेलेंगे। 

विंबलडन से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

टॅग्स :विंबलडननोवाक जोकोविच
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअमेरिकी ओपन टेनिस 2025ः सिनर और अल्काराज में भिड़ंत, लगातार तीसरा अवसर, शीर्ष-2 खिलाड़ी में खिताबी टक्कर, फिर 25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच

अन्य खेलWimbledon 2025: विंबलडन विजेता जैनिक सिनर ने वेल्स की राजकुमारी चार्लोट के लिए टेनिस बॉल पर किया साइन

विश्वWimbledon 2025: इगा स्वियातेक ने मारी बाजी, अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर पहला विंबलडन खिताब जीता, लगातार 8वीं बार पहली महिला चैंपियन

विश्वCarlos Alcaraz vs Jannik Sinner, 2025 Wimbledon Final: 25वां ग्रैंड स्लैम कब, जोकोविच को सपना टूटा?, कार्लोस अल्काराज-यानिक सिनर में खिताबी टक्कर, कहां और कब देखें लाइव

क्रिकेटविराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने विंबलडन में नोवाक जोकोविच का शानदार प्रदर्शन का उठाया लुत्फ

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!