पेरिस: साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण टाल दिया गया है और अब वह 20 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वर्ष का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 24 मई से सात जून के बीच होना था लेकिन आयोजकों ने इसको स्थगित करने का फैसला किया। आयोजकों ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की तैयारियां और आयोजन करना असंभव है।’’
नई तिथियों का मतलब है कि इस टूर्नामेंट का यूएस ओपन की समाप्ति के केवल एक सप्ताह बाद इसका आयोजन किया जाएगा।
ये कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंगलवार को टाला जाने वाले दूसरा हाई प्रोफाइनल स्पोर्ट्स इवेंट बन गया है। इससे पहले मंगलवार को ही यूरो कप 2020 और कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट को भी स्थगित करने का फैसला किया गया। यूरो 2020 और कोपा अमेरिका इवेंट के अगले साल 11 जून से 11 जुलाई तक खेले जाने की संभावना है।
जनवरी में सबसे पहले चीन के वुहान से सामने आए कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दुनिया भर इस बीमारी से करीब दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।