दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दाहिने पैर की चोट के कारण शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल मैच से पहले इटैलियन ओपन से हटने का फैसला किया। चार बार रोम के फाइनल में पहुंचने वाले फेडरर को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये यूनान के आठवें वरीय स्टेफानोस सिटसिपास से भिड़ना था।
स्विट्जरलैंड का 20 बार का ग्रैंडस्लैम विजेता 2015 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिये रोम में खेल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि मैं आज प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सका। ’’ फेडरर ने कहा,‘‘मैं शारीरिक रूप से शत प्रतिशत फिट नहीं हूं और अपनी टीम से सलाह मश्विरा के बाद मैंने नहीं खेलने का फैसला किया। ’’
अब फाइनल में जगह बनाने के लिये सिटसिपास का सामना गत चैम्पियन राफेल नडाल और फर्नांडो वर्डास्को के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।